सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस थाना माजरा की टीम ने दो अलग अलग मामलों में 47 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने गांव टोका के श्याम लाल पुत्र अमर सिंह के कब्जे से 22 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। एक अन्य मामले में ही बीते शनिवार (08.03.2025 ) को खारा गाँव के पवन कुमार पुत्र रामपाल के कब्जा से 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिस पर अलग अलग अभियोग पुलिस थाना माजरा में पंजीकृत किया गया है और अभियोग का अन्वेषण जारी है।