माँ ठारी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला धूमधाम से शुरू…

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

सिरमौर न्यूज/ शिलाई (नीलम ठाकुर)

शिलाई गाँव के प्रसिद्ध माँ ठारी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला आज हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हो गया। माँ ठारी सेवा समिति, शिलाई, हर वर्ष नवरात्र के नौ दिनों तक गाँव की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मंदिर में शांति पाठ का आयोजन करती है।
इस वर्ष की विशेषता यह है कि माँ ठारी सेवा समिति ने भंडारे के लिए आवश्यक सामग्री स्वयं खरीदी है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके। नवरात्र के इन पावन दिनों में हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुँचकर माँ ठारी माता का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। माँ ठारी सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी, सचिव कुंदन सिंह नेगी और कोषाध्यक्ष खत्तर सिंह देसाई ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि यह मेला वर्ष 2000 से मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। मेले की खास बात यह है कि सात दिन तक सात पुजारियों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिसमें क्षेत्र के सभी लोग श्रद्धापूर्वक भाग लेते हैं।

आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और गाँववासियों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।