sirmour news

महिलाओं के लिए 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

शिलाई क्षेत्र की सामाजिक आसरा संस्था शिलाई द्वारा नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के सौजन्य से शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत नाया के गावँ में सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्वम् सहायता समूह की महिलाओं को हथकरघा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खासकर चीड़ की पत्तियों से तैयार तैयार किये जाने वाले सजावटी व् घरेलु उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आसरा संस्था के निदेशक खजान सिंह शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा 26 फरवरी से 12 मार्च तक 14 दिवसीय शिविर लगाया गया है जिसमे नाय पंचायत के विभिन्न गांवों की महिलाओं के स्वम् सहायता समूह के सदस्यों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिलाओं को चीड़ की पती से बनने वाली सजावटी व घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं को बनाने का प्रक्षिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं इस माध्यम से रोजगार भी कम सकेगी। इस शिविर में महिलाएं गुलदस्ते, चप्पलें, मोबाइल कवर, टोकरियाँ, पर्स आसानी से बना पाए रही है उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में चीड़ की पतीयां आसानी से उपलब्ध होने से महिलाएं भविष्य में अपनी आय अर्जित कर सकती है। चीड़ की पत्ति से बनने वाली वस्तुओं में निपुण प्रक्षिक्षक मुक्ता शर्मा द्वारा प्रक्षिशण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक मुक्ता शर्मा ने बताया कि नाया पंचायत के महिला एवम स्वम् सहायता समू, नाया, पाब, मानल, उत्तरी की 30 महिलाएं शिविर में भाग ले रही है