महाविद्यालय शिलाई में NSUI द्वारा बैठक का आयोजन,NSUI ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/ शिलाई ( नीलम ठाकुर )

सिरमौर जिला के शिलाई महाविद्यालय में एनएसयूआई ईकाई ने द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे किशन तोमर व विवेक तोमर ने नए छात्रो को एनएसयूआई की विचारधारा से अवगत करवाया। साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्यो से भी कॉलेज के प्राचार्य को अवगत करवाया। जिसमे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई के छात्रों ने कॉलेज केम्पस में पार्किंग की व्यवस्था की मांग की साथ ही छात्रों के लिए जिम जारी करने व कैंटीन मे साफ फर्नीचर, बाथरूम कि सफाई तथा स्पोर्ट्स वॉलीबॉल, टेबल टेनिस के लिए रूम जारी करने के बारे में प्राचार्य को पत्र सौंपा।