महाविद्यालय भरली मे NSS के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित..

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/ भरली

उपमंडल पांवटा साहिब विधानसभा के आंज-भोज स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली मे NSS का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्राचार्य ने NSS यूनिट भरली को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा बच्चों को सफाई के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम NSS के कार्यक्रम अधिकारी सुशील तोमर के देखरेख में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में NSS स्वयंसेवियों में अंशु, रीना, वंशिका ने स्वच्छता और राष्ट्रीय एकता पर कविताएं पढ़ी। भारती परमार और भूमिका ने पंजाबी डांस, भारती तोमर और वंशिका ने देश रंगीला डांस तथा प्रार्थी एंड ग्रुप ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत किया। सुशील तोमर ने प्राचार्य व सभी उपस्थित लोगों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर एनएसएस स्वंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की सफ़ाई भी की। इस दौरान वरिष्ट प्राध्यापक प्रोo टीएस चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाती चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी तथा सोनम आदि मौजूद रहे।