सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब (भरली)
महाविद्यालय भरली में प्रथम CSCA सीएससीए कार्यक्रम “उम्मीद” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रितु पंत रहीं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, सिंगिंग और सोलो डांस जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन तान्या ने किया, जिन्होंने अपनी शायरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर टी. एस. चौहान, डॉ. दीपाली भंडारी, कांता चौहान, स्वाती चौहान, डॉ सुशील तोमर, अंजना कुमारी, चिंता मनी और नमित कुमार भी उपस्थित रहे।

वहीं दूसरे दिन महाविद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भी महाविद्यालय परिसर में प्राचार्या डॉ. रितु पंत की देखरेख में संपन्न हुआ। विदाई समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भाषणों के माध्यम से अपने वरिष्ठों को विदाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने तृतीय वर्ष के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
