महाविद्यालय पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम….

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा क्लब ने एनएसएस के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस पांवटा साहिब के हैड कांस्टेबल राज शर्मा मुख्यातिथि और संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित आदतें अपनाने और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि के स्वागत से हुई, जिसे पारुल ने कुशलतापूर्वक संचालित किया। सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डा. अरुण दफरेक ने राज शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही क्लब के सदस्य डा. दीपक ने प्राचार्य डा. डीएस तोमर को भी सम्मानित किया। इस व्याख्यान में छात्रों, प्राध्यापकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply