सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब (नीलम ठाकुर)
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने अपने स्थापना दिवस को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि की रूप में प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शमिल हुए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार डफ्राइक, ओर शीतल शर्मा ने मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल ने एनएसएस कॉर्डिनेटर और अन्य अतिथियों को बेजेस पहनाकर एनएसएस की नयी कार्यकारिणी का गठन किया।
आज स्थापना दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने राज्यस्थानी, भांगड़ा, नाटी, एकल गीत, एकल नृत्य, गिद्धा, एनएसएस गीत, हरियाणवी नृत्य, बंगाली नृत्य और मराठी नृत्य जैसी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन रंग-बिरंगी और ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक साइबर क्राइम पर आधारित नुक्कड़ नाटक रहा। जिसने ऑनलाइन सुरक्षा और युवाओं में डिजिटल जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया। इस अवसर पर डॉ. ध्यान सिंह तोमर, डॉ. विवेक नेगी, अशरफ अली, डॉ. जाफर अली, डॉ. उषा जोशी, डॉ. के आर तोमर, प्रोफेसर किरण बाला, प्रोफेसर रविंद्र, प्रोफेसर नंदिनी, प्रोफेसर सुनील, और डॉ. संदीप उपस्थित रहें।