सिरमौर न्यूज़ / शिमला
पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की सच्चाई व ईमानदारी की कायल केवल पावंटा साहिब की जनता ही नही बल्कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह भी है, ये हम अपनी तरफ से नही कह रहे है यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का।
शक्ति पीठ तारा देवी के मंदिर में चौधरी किरनेश जंग की पीठ को थपथपाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने कहा की “तुम भोले- सच्चे , ईमानदार छवि के इंसान हो आप भविष्य में भी इसी तरह से अपनी छवि को बरकरार रखना” दरअसल आज वीरभद्र सिंह अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह व बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ शक्तिपीठ तारा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे । इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी राजा वीरभद्र से मिलने पहुंचे थे। पूजा अर्चना के बाद सभी ने महामाई का प्रसाद ग्रहण किया ततपश्चात चौधरी किरनेश जंग से बातचीत करते हुए। उनकी पीठ थपथपाई ओर उपरोक्त शब्द कहे। उन्होंने कहा कि साफ छवि वाले किरनेश जंग की हार नही हो सकती थी, यदि कुछ कांग्रेसी भितरघात नही करते, गोरतलब है कि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग को इस बार पार्टी के कुछ लोगों ने ही हराने की साजिश रची और वे लोग कामयाब भी हो गए, हालांकि गत दिवस वीरभद्र सिंह द्वारा दिए बयान के बाद ऐसे भीतरघतियों पर करवाई का चाबुक चल सकता है। किरनेश जंग की हार को लेकर वीरभद्र सिंह ने युथ कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मनीष ठाकुर सहित कुछ नेताओं को निशाने पर लिया था।