सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब
सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप टीम ने सोमवार को पांवटा साहिब की भूंगरनी पंचायत में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भूंगरनी पंचायत में स्वीप टीम द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर हमें मनाना है गीत के माध्यम से पंचायत वासियों का आह्वान किया गया।
इस कार्यक्रम का आरम्भ जोगिंदर शर्मा ने मतदान पर आधारित कविता से किया। उसके उपरांत पांवटा साहिब की उपमंडल स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को व्यवस्थित मतदान एवं मतदान जागरूकता पर विस्तृत वार्ता की। उन्होंने मौजूद मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अब वह सब भी स्वीप टीम के सदस्य बनकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला सिरमौर निर्वाचन आईकॉन जीवन प्रकाश जोशी ने एक-एक मत के मूल्य से मतदाताओं को अवगत करवाते हुए कहा कि सभी मतदाता 1 जून 2024 को अपने-अपने मतदान केंद्र में मतदान के लिए ज़रूर जाए। खंड समन्वयक रुखसाना ने मौजूद सभी मतदाताओं एवम् पंचायत प्रधान व पंचायत के पदाधिकारी तथा कर्मचारियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, नवयुवक मंडल, बी एल ओ का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मंजीत सिंह, प्रधान परमिंदर कौर, सीमा चौहान, करनैल सिंह, मोहिंद्र सिंह सहित भूंगरनी पंचायत के मतदाता मौजूद रहे।