सिरमौर न्यूज़ – शिलाई
खेल के क्षेत्र में जिला सिरमौर के खिलाडी लगातार बुलंदियों को छू रहे है। जिला के शिलाई क्षेत्र के एक ऐसे ही खिलाडी ने भी कड़ी मेहनत के बाद भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा हासिल किया है। शिलाई उपमंडल की अश्याडी ग्राम पंचायत के युवा खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर बांग्लादेश के ढाका में होने वाले एशियन पेसापालो चेम्पियनशिप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेगे। प्रकाश ठाकुर अश्याडी पंचायत के सिंयारी गावँ से है, प्रकाश ठाकुर इससे पहले भी पेसापालो विश्वकप व साउथ एशियन चेम्पियनशिप खेल कर भारत को दो गोल्ड मेडल दिलाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। नवम्बर वर्ष 2017 में सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लँगड़ी कबड्डी में गोल्ड मेडल ओर जनवरी 2018 में पेसापालो फिनिश वेसवाल नेपाल में एशिया कप में गोल्ड मेडल जीता। बीते जनवरी में महाराष्ट्र में चयन शिविर में बेहतरीन खेल के दम पर प्रकाश ठाकुर का ढाका में होने वाली चेम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। प्रकाश ठाकुर ने बताया कि यह प्रतियोगीता ढाका बांग्लादेश में 17 मई से 20 मई तक आयोजित होगी वह आश्वस्त है कि ढाका से भारत टीम की पक्का जीत होगी।