सिरमौर न्यूज/ शिलाई
सिरमौर के भाजपा नेताओं ने 27 मार्च को शिमला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए सिरमौर से ढाई हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को शिमला भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता एवं शिलाई भाजपा मंडल के प्रभारी मेला राम शर्मा, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, शिलाई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजेंद्र तोमर और शिलाई भाजपा मंडल के महासचिव राकेश ठाकुर ने बताया की सिरमौर जिला से शिमला में भाजपा द्वारा आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए ढाई हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को शिमला भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज शिलाई मंडल के गांव खड़कांह और नैनीधार में आयोजित संपर्क कार्यक्रमों के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा की राज्य में सुक्खू सरकार की दमनकारी नीतियों की पोल खोलने के लिए 27 मार्च को शिमला में विधानसभा घेराव का एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ ठगी करके सत्ता हथियाई है और गत ढाई वर्षो के दौरान यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने झूठ बोलकर महिलाओं, युवाओं, किसानों, बागवानों और कर्मचारियों के साथ धोखा किया है और आर्थिक बदहाली के कारण पूरे प्रदेश में विकास प्रक्रिया पूरी तरह से ठप्प हो कर रह गई है। उन्होंने कहा कि अब इस भ्रष्ट सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है और सरकार पूरी तरह दिवालिया होने के कारण अब अधिक देर तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की दमनकारी नीतियों का असर हिमाचल के इलावा पूरे भारतवर्ष में हुआ है और यही कारण है कि हरियाणा और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा की 27 तारीख को शिमला में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान इस निकम्मी सरकार के काले कारनामों का भंडाफोड़ किया जाएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं विशेष कर युवाओं और महिलाओं से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में 27 मार्च को शिमला पहुंचकर इस हल्लाबोल कार्यक्रम को सफल बनाएं।
