पवन तोमर – राजगढ़
भाजपा पच्छाद मण्डल ने गंगूराम मुसाफिर व कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा नेताओं पर दिए गए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू , भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रताप ठाकुर, जिला महामंत्री बलदेव कश्यप,किसान मोर्चा सचिव सुनील ठाकुर, मण्डल उपाध्यक्ष राजपाल ठाकुर, अनूप शर्मा, सुरेश वर्मा , अरुण चौहान,मण्डल महामंत्री सुरेश ठाकुर , नरेंद्र गोसाईं, IMC चैयरमेन नरेंद्र ठाकुर, मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा , सतीश ठाकुर, नीरज चौधरी, अरुण शर्मा,सचिन सूरी, सोमदत्त ठाकुर ,मुनीष ठाकुर,रीना ठाकुर, उमा कश्यप, सुभाष ठाकुर , विनय शर्मा आदि भाजपा नेताओं ने मसाफ़िर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुसाफ़िर सांसद व विधायक पर टिप्पणी करके जनता में अपनी उपस्थिति व अपनी खामियों को छुपाने का प्रयास कर रहे है जबकि सच्चाई ये है कि मुसाफिर स्वयं व कांग्रेस के पदाधिकारी इस संकट की घड़ी में कही बिलों में छुप गए थे जोकि अब बाहर निकलें है और जनता व गरीब लोगों से न मिलकर दो तीन कार्यलय में जाकर कुछ सामान वितरण करके अखबार के माध्यम से सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे है व खुद को बड़ा दान वीर व समाजसेवक बनने की कोशिश कर रहे है । भाजपा नेताओं ने मुसाफिर व कांग्रेस के पदाधिकारियों से प्रशन किया कि वो जनता को बताये की उन्होंने इस संकट की घड़ी में पी एम रीलिफ फण्ड में व मुख्यमंत्री कोविड 19 रिलीफ फण्ड में क्या योगदान दिया है व इसके इलावा कितने जरूरत मन्द लोगों को राशन किट, मास्क वितरण व अन्य चीजें उपलब्ध करवाई है । मुसाफिर जिस सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप पर टिप्पणी कर रहे है उनके नेतृत्व में पच्छाद भाजपा ने पी एम रिलीफ फण्ड में 1.50 लाख व सी एम कोविड रिलीफ फण्ड में 11 लाख , 250 जरूरत मन्द लोगो को राशन किट व 11 हज़ार मास्क वितरण किया है व सांसद सुरेश कश्यप ने बाहरी राज्यो में फसे छात्र छात्राएं व अन्य लोगो को यहाँ पहुचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है व सांसद व विधायक ने निरन्तर क्षेत्र के लोगो, किसानों, मजदूरों के साथ जुड़कर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है । आज गंगूराम मुसाफिर को सांसद व विधायक पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए । मुसाफिर व कांग्रेस नेता जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से मीडिया में निराधार बयानबाजी कर अपनी उपस्थिति बनाये रखने का प्रयास कर रहे है लेकिन जनता मुसाफिर व कांग्रेस की कारगुजारियों से भली भांति परिचित है ।