सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगाणी के तहत खैर के तीन सूखे पेड काटने पर मामला दर्ज हुआ है। पांवटा साहिब थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि भगाणी के वन विभाग की ज़मीन पर खेर के पेड़ों को कटा गया है | पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र मे वन खण्डाधिकारी राजपूर ने कहा है कि शुक्रवार की रात के समय आरएफ कन्डेला में योगिन्दर सिहं पुत्र ज्ञान सिंह ने खैर प्रजाति सुखे तीन पेड अवैध रुप से काटे है । उन्होंने कहा की बरामद की गई खैर की लकडी की वाल्युम 0.135 M3 बनती है ;जिसकी कीमत 16167 रुपये है। पेड़ काटने के इस मामले में पुलिस ने अपनी करवाई शुरू क्र दी है|