sirmour news

वीएमसीसी ने दोहराया इतिहास संजीव मनीष मेमोरियल टूर्नामेंट मे भंगाडी लानाचेता को हराकर फिर बना चैम्पियन

Himachal Pradesh Sports

सिरमौर न्यूज़, नौहराधार

भंगाडी में आयोजित संजीव मनीष मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। गौर रहे कि पिछले कई दिनों से चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया। रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन नोहरा धार के नवयुवक मंडल के प्रधान विवेक चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में फाइनल मैच बीएमसीसी भंगाडी व लानाचेता के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लानाचेता की टीम ने निर्धारित 5 ओवर में 50 रन बनाएं। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भंगाडी ने 54 रन बना डाले और इस मैच पर अपनी जीत हासिल की। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज अरविंद रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में 25000 विजय टीम को वह 11000 उपविजेता टीम को इनाम के तौर पर दिए गए क्रिकेट प्रतियोगिता के देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।