सिरमौर न्यूज़ / कालका
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लगातार दूसरे दिन सेब ले जा रहे ट्रक की ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सनवारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित ट्रक एक निजी बस से जा टकराया।
टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों ही सड़क पर पलट गए। इस कारण बस में सवार करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।हादसा करीब करीब सवा 12 बजे हुआ। स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया। कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन व ईएसआई अस्पताल परवाणू रेफर किया गया है।
बता दें, भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन से कालका-शिमला हाईवे पर सफर खतरे से खाली नहीं है। प्रशासन ने चालकों को वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की सलाह दी है।