नाहन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई आयोजित
नाहन, 25 अक्तूबर। जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप जो भी सदस्य किसी समस्या अथवा मामले को उठाते हैं उनका समाधान निश्चित अवधि में होना चाहिए तभी ग्रास रूट तक लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों अथवा मामलों में वित्तीय व्यय बहुत आशिक है उनका निपटारा समय पर किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि परिषद की यह बैठकें जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सभी सक्षम अधिकारियों को इसमें अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनानी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि लोगों को सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाएं मिलती रहनी चाहिए इस लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी लोगों द्वारा चुने गए सदस्यों द्वारा रखी गई लोगों की ओर से मांगों व समस्याओं पर व्यक्तिगत संज्ञान लेना सुनिश्चित करें।
जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने बैठक में उठाऊ पेयजल योजना बडोल के पूर्ण होने बारे जानकारी मांगी जिस पर अधिशाषी अभियन्ता, जल शक्ति नौहराधार व अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि इस कार्य का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा तीन माह में इस योजना कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने जुईनीधार ,ग्राम पंचायत भलाड भलौना व लाना पालर के गांव में पानी की समस्या आदि को बैठक में रखते हुए संबंधित अधिकारियों से इन पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इस बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, सतीश ठाकुर, माम राज ठाकुर, नीलम देवी, सरवन कुमार, निर्मला देवी व ओम प्रकाश ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं व मांगो के मामले प्रस्तुत किए। उन्होंने विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों, घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने, आईआरडीपी में गलत लोगों के चयन, आदि का मामले भी उठाए।
जिला विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास एवं सचिव जिला परिषद अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि सभा में जितने भी मामले सदस्यों द्वारा रखे गए हैं का समयबद्ध निपटारा किया जाए।
इस बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्षा अंजना शर्मा, खंड विकास समितियों के अध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।