सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब (स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा)
जिस पुलिस की छवि को आमतौर पर सख्त मिज़ाज के लिए जाना जाता है,क्योंकि परिस्थितियों के साथ पुलिस को अपनी अलग-अलग भूमिका को निभाना होता है,आज हम आपको जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश की एक ख़ास युवा अधिकारी की कार्यशैली से जागरूक एवं अवगत करवाने का प्रयास करेंगे,वह युवा अधिकारी हैं जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नवनियुक्त पदस्थापित डीएसपी अदिति सिंह (IPS) जिनकी प्रोवेशन के बाद प्रथम नियुक्ति गुरु की नगरी पांवटा साहिब में हुई है जिन्होंने छोटी उम्र में बड़े लक्ष्य को हासिल किया है, अदिति सिंह ने जब से पांवटा साहिब में अपनी सेवाएं शुरू की है तभी से नशे के सौदागरों और नशा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है, जो नशा समाज को दिन प्रतिदिन निगलता जा रहा है, जैसा कि विदित है कि पांवटा साहिब में अंतराज्यीय सीमाएं भी लगती है जैसे उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तरप्रदेश इत्यादि जिसके कारण नशे के सौदागरों और नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना और भी मुश्किल हो जाता है, परन्तु युवा अधिकारी अदिति सिंह ने बहुत कम समय में अपनी कार्यकुशलता और निडरता के साथ अपने कार्यक्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करती जा रही है, जबकि विभिन्न प्रकार के आपराधिक एवं नशे जैसे मामलों में अनेकों बार राजनीतिक एवं सामाजिक दबाव भी देखने एवं सुनने को मिलते हैं, तो वहीं बेटियों एवं पीड़ित महिलाओं को शोषण के विरुद्ध जागरूक कर सशक्त बनाने का जज्बा आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह के मन में बचपन से ही माना जाता है ,इसी जज्बे ने ही उन्हें आईपीएस अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल कैंट की पुरातन छात्रा व मेरठ के डिफेंस एन्क्लेव कंकरखेड़ा निवासी,अदिति सिंह बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहीं अदिति के मन में शुरू से ही बेटियों एवं महिलाओं को न्याय दिलाने का जज्बा रहा है।
सोफिया स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद अदिति ने अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद से कंप्यूटर साइंस में वर्ष-2017 में बीटेक किया और अपनी तैयारी शुरू कर दी, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। उनका चयन यूपी में एसडीएम पद के लिए भी हुआ, लेकिन अदिति ने आईपीएस बनकर पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा करने का निर्णय लिया। वे वर्ष-2021 में आईपीएस अधिकारी बनीं।
इस प्रकार अदिति सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर समय निकालकर आईपीएस आदिति सिंह स्कूल कालेजों में जाकर छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने और अपने जीवन में एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करने और अपने अनुभवों से जागरूक करने का बखूबी प्रयास भी कर रही है, आईपीएस आदिति सिंह पांवटा साहिब में ही नहीं बल्कि दूरदराज़ के अनेकों गिरिपार क्षेत्रों के स्कूलों एवं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर युवाओं एवं समाज को जागृत करने का भी प्रयास कर रही हैं, जैसे कहां भी जाता है कि किसी भी अधिकारी के द्वारा अपने सम्बन्धित क्षेत्र में बेहतरीन कार्यकुशलता और अनुभवों से अगर अपने कार्यकाल में सराहनीय कार्य एवं जनता के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होते हैं तो निश्चित रूप से ऐसे अधिकारी जनता में ख़ासे लोकप्रिय भी हो जातें हैं, क्योंकि समय-समय पर कोई अधिकारी आते हैं तो कोई जातें हैं जो एक सरकार की प्रक्रिया है, ऐसे अनेकों उदाहरण पूर्व में देखने एवं सुनने को मिलते हैं,इसी परिप्रेक्ष्य में युवा अधिकारी अदिति सिंह की कार्यकुशलता और निडरता से भी उम्मीद करेंगे कि अपने कार्यकाल में जनता एवं युवाओं में अपनी अच्छी लोकप्रियता हासिल करेंगे,आईपीएस आदिति सिंह जहां कानूनी रूप से सख्ती के साथ निपटती है, तो वहीं दूसरी ओर स्कूल कालेजों एवं समाज को जागृत करने में अपने अनुभवों से बहुत ही सोम्यता का परिचय देती नजर आतीं हैं।