बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ हुई मारपीट मामले में FIR दर्ज

Crime Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के वार्ड नम्बर 10 में बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप वार्ड नंबर 10 के ही रिहायशी इलाके में कैमीकल का व्यापार करने वाले रमन व उसके परिजनों सहित नौकर पर लगे है।

FIR

मारपीट का मामला अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह का है जब एक बुजुर्ग ने अपने घर के आगे कुत्ते को शौच करवाने से एक युवती को रोका। गुस्साई युवती ने अपने परिजनों को मोके पर बुलाकर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिकायत में घायल बुजुर्ग मुकेश सिंघल ने बताया है की बीते दो अप्रेल की देर रात्रि को कुत्ते को शौच करवाने को लेकर मामला पैदा हुआ एक लडकी उनके दरवाजे पर कुत्ते को शौच करवा रही थी कि मना करने पर गाली गलौच की फिर जैसे ही वे अपनी पत्नी के साथ नीचे आये तो उनको पीटा गया साथ में एक नौकर भी था सभी चार लोगो ने मिलकर बुजुर्ग दम्पत्ति को नाली में घुसेड दिया और पत्थरो से बाजू तोड दी थी। जिसके मेडीकल बिल व हास्पीटल की पर्ची आदि पुलिस ने कव्जे मे ले लिए है अभी कुछ और अन्य दस्तावेज पुलिस को सौंपे जाने है। जांच अधिकारी ने मौका—ए—वारदात पर जाकर मौका मुआयना भी किया और चश्मदीदो के व्यान भी लिए। बताया जा रहा है की समूचे गली वालो ने आरोपी रमन के खिलाफ ही व्यान दिए। और कई घटनाओ के बारे में पुलिस को जानकारी उपलव्ध करवाई। मामला दर्ज करने बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

FIR

इस मामले के बाद से आरोपी रमन कुमार की परेशानी बढ़ सकती है क्यूंकि अब शिकायतकर्ता रिहायशी इलाके में चल रहे कैमीकल संग्रहण के बारे में भी स्थानीय प्रशासन सहित सरकार व जिलाधीश को शिकायत करने जा रहे है। उनका कहना है की रिहायशी इलाके में कैमीकल का संग्रहण नही किया जा सकता। PNN मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार आरोपी रमन कुमार गली के कई मौज्जिज व्यक्तियो के साथ भी बदसलूकी कर चुका है। महिलाओ ने भी इसके खिलाफ ही व्यान दर्ज करवाए है। वार्ड नम्बर 10 के अधिकांशतया मौज्जिज व्यक्ति इसके खिलाफ लामबद्ध हो गए है।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को हराया

FIR

Leave a Reply