बीर फीडर में 19 दिसम्बर को बंद रहेगी बिजली….

Himachal Pradesh MANDI (मंडी)

सिरमौर न्यूज/ मंडी

बीर फीडर में 19 दिसम्बर को पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा नये बिजली पोल लगाने का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत विद्युत अनुभाग बीर के गांव तरनोह, भलेड़, खपरेहड़ा, घेरू, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते गांव में 19 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू चिंतन प्रकाश ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।