बीबी जीत कौर स्कूल में हुआ सुखमणि साहिब जी का पाठ..

Education Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब

बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब में विद्यालय संस्थापक स्व० बाबा अमरजीत सिंह और उनकी पत्नी स्वo बीबी जीत कौर के श्राद्ध के उपलक्ष में विद्यालय में सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया।

इस दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अध्यापक/अध्यापिकाओ एवम कर्मचारियों के लिए दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, नीरभ गुप्ता (प्रबंधक), आर० पी० सिंह ,अशोक अशोक गुलाटी, पदम सिंह (प्रधानाचार्य) एवम विद्यालय के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।