बीबी जीत कौर स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमी…

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

बीबी जीत कौर स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई और विद्या एवं ज्ञान की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के लिए विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम सिंह, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, आर. पी. सिंह और अशोक गुलाटी सहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।विद्यालय प्रशासन ने इस शुभ अवसर पर सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित रहने का संदेश दिया।

Leave a Reply