बीबी जीत कौर स्कूल के छात्र रेहान का कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन..

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विधालय शमशेरपुर , पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया विद्यालय के दो छात्रो विशाल व रेहान ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता घुमारवी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और रेहान का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं ।जिससे विद्यालय में ख़ुशी की लहर हैं और इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार व विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल ने विद्यालय के दोनों शारीरिक शिक्षकों रजत शर्मा व अनिल शर्मा सहित समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं व सभीं कर्मचारियों सहित विद्यालय के छात्र रेहान व उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।