सिरमौर न्यूज/ बिलासपुर
बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी। वारदात उस समय हुई जब वह बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके PSO घायल हो गए हैं। घटना के समय बंबर ठाकुर अपने समर्थकों के साथ होली मना रहे थे, जब उन पर लगभग 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गईं। हमले में बंबर ठाकुर के पैर में गोली लगी है, जबकि उनके पीएसओ के पीठ और पेट में गोलियां लगी हैं। दोनों को तुरंत एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। घटना की जांच जारी है, और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बंबर ठाकुर का इस तरह के विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।