सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब की जनता बिजली विभाग से खफा है, दिनभर जनता ने बिद्युत विभाग का सहयोग किया लेकिन जब देवीनगर क्षेत्र अँधेरे में डूब गया तो लोगो के सब्र का बाँध टूटा और लोग सड़क पर उतर आये और बिजली विभाग सहित ठेकेदार की कार्य प्रणाली पर भी कई सवाल उठाये।
दरसल उपमंडल पांवटा साहिब में आज 12 जुलाई (मंगलवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रही । 132 केवी गिरी गोंदपुर लाइन की निवारक रखरखाव और मरम्मत हेतु 220 KV उपकेन्द्र द्वारा 132 केवी गिरी गोंदपुर लाइन पर शटडाउन लिया गया था जिसकी सूचना भी लोगो को समय से दे दी गयी , गोदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) बाता मंडी, पातलियो क्षेत्र, बद्रीपुर (पांवटा के समस्त ग्रामीण क्षेत्र), पुरुवाला, सतौन, शिलाई, रामपुर घाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहने की सूचना भी लोगो को दी गयी थी लेकिन 10 बजे तक भी देवीनगर सहित कई इलाकों में बत्ती गुल्ल है। जिसके चलते लोगो में बिजली विभाग के खिलाफ कडा रोष व्याप्त है। आरोप यह है की दिन को लाइन पर काम नहीं हुआ जब लोगो ने संज्ञान लिया तो ठेकेदार की टीम मोके पर पहुंची और लाइन ठीक करने का काम किया जिसमे समय ज्यादा लगने की सम्भावनाये है। गुस्साए लोग अपने घरों से बाहर निकले और विभाग और ठेकेदार को जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगो में अभी भी भारी रोष है।