सिरमौर न्यूज़ / पॉवटा साहिब
पांवटा साहिब के बाता नदी में 14 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया और यह उस में बह गया।
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय शाकिर अली पुत्र रहमान निवासी कुंडियों अपने दोस्तों के साथ बाता नदी को पार कर रहा था तभी इसमें जलस्तर बढ़ गया और यह नदी में बह गया हालांकि कुछ देर बाद उसके शव को नदी से निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि जब यह नदी पार कर रहे थे तो अचानक जलस्तर बढ़ गया और साकिर उस नदी में बह गया जिसके बाद उसके दोस्तों ने शोर मचाया और आसपास से लोग निकल कर आए ।
हालांकि तब तक देर हो चुकी थी साकिर की डूबने के कारण मौत हो चुकी थी।
फिलहाल इस पूरी घटना की जानकारी पांवटा पुलिस को दे दी गई है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।