dead body

बातामंडी नदी से मिला लापता युवक का शव , हत्या या सुसाइड जाँच में जुटी पुलिस 

Crime Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ /पांवटा साहिब
पिछले दो सप्ताह से लापता युवक का शव पुलिस को पावंटा साहिब की बातामंडी नदी से बरामद हुआ है । बताया जा रहा है की शव का पानी में रहने के चलते युवक की पहचान करना काफी मुश्किल रहा, लेकिन लापता शुभम के शव को उसके परिजनों ने पहचान लिया। बताते चले की 22 जनवरी को शुभम अपने घर से कोर्ट के लिए निकला था, लेकिन किसे पता था की इसके बाद परिजनों को उसका शव मिलेगा। मृतक शुभम के पिता नारायण तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को अपना लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचा कोर्ट गया था । उनकी आखिरी बार बारह बजे के करीब शुभम से बात हुई थी, उसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया था। इस दौरान शुभम की आखिरी लोकेशन देवीनगर में बताई जा रही है। शुभम की इस तरह से लाश मिलने के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए है ,आखिरकार शुभम ने आत्महत्या है की यह कोई हत्या का मामला है , फिलहाल पुलिस इसकी जाँच में जुट गई है। एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि जब आत्ता मंडी एक शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान शुभम के तौर पर हुई है फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।