बांग्लादेश में हिंदू व बौद्ध आदि धर्म के लोगों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर NGO फेडरेशन पांवटा इकाई ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन…

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

राजपत्रित कर्मचारी संघ ने मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू व बौद्ध आदि धर्म के लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एस.डी.एम. गुंजित सिंह चीमा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील तोमर, जिला अध्यक्ष रामचंद्र कपूर, पांवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष गुरबचन सिंह, महासचिव तरुण परमार, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुदेश तोमर, तपेश, विनय, दीपा गुप्ता, मधु, आरती, विक्रांत, जोगेंद्र तोमर, राकेश शर्मा, अरुणा, सतीश, हेमंत, राकेश, जितेंद्र नेगी, सेवक सिंह, सुनील, अनिल शर्मा, धीरज, मंजु ठाकुर व अंजलि आदि ने कहा कि बांग्लादेश में उपद्रवी हिंदुओं के घर दुकानों और मंदिरों को निशाना बना रहे है। इतना ही नहीं हिंदुओं को घरों से निकाल कर हत्या व माता बहनों के साथ दुष्कर्म किए जा रहे हैं। इस घटना से स्पष्ट होता है कि उपद्रवियों का हिंदुओं को देश से बाहर करने का इरादा है जिस प्रकार से हिंदुओं की सभी हत्या और हिंसा का खेल चल रहा है यह घटनाएं बहुत ही निंदनीय और दुखदायक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक सख्त निर्णय लेकर बांग्लादेश के ऊपर दबाव बनाए ताकि अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे हमलों को रोका जाए।