बनेठी में 12-13 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा “शिरगुल देवता बैसाखी मेला”

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज / नाहन

विकास खंड की बनेठी पंचायत में 12 और 13 अप्रैल को शिरगुल देवता बैसाखी मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाएगा। मेले का शुभारंभ समाजसेवी व पूर्व रोड सेफ्टी अध्यक्ष अमरजीत परमार करेंगे, जबकि समापन नाहन के विधायक अजय सोलंकी करेंगे। समाजसेवी एवं कारोबारी विनोज शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मेला कमेटी अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने जानकारी दी कि मेले की शुरुआत 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे शिरगुल मंदिर में गायत्री जाप से होगी। इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 16 वर्ष से कम आयु वर्ग और ओपन वर्ग के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बनेठी

13 अप्रैल को भी सुबह 7 बजे मंदिर में गायत्री जाप होगा। इसके बाद 10 से 11:30 बजे तक बच्चों की 100 और 200 मीटर दौड़, लड़कियों की तीन टांग दौड़, टॉफी दौड़, एक किलोमीटर की ओपन दौड़ के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मेले में ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ पारंपरिक लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

आईपीएल 2025: 8 अप्रैल के मुकाबलों में प्रियंश आर्य की आतिशी सेंचुरी और केकेआर की हार

Leave a Reply