पांवटा साहिब पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.614 किलोग्राम चरस बरामद की है। यह मादक पदार्थ प्रदीप कुमार (34) पुत्र श्याम लाल, निवासी गांव सुदाना, डाकघर भरानु, तहसील नेरवा, जिला शिमला के रिहायशी कमरे से, जो फोरेस्ट कॉरपोरेशन सेल डिपो तारुवाला में स्थित है, बरामद किया गया।उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है , मामले की जांच जारी है।
