सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब मे फास्ट फूड कार्नर से पुलिस ने चार पेटी बीयर बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बीयर की पेटियों के साथ फास्ट फूड कार्नर को हिरासत में लिया है।
स्थानीय लोगो ने तिब्बती काॅलोनी में फास्ट फूड कार्नर की आड़ में बीयर बेचने की शिकायत कई बार पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने मौका देखते हुए छापेमारी की। थाना पांवटा साहिब द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रवि छेत्री पुत्र टीका राम छेत्री गांव डुमेर त. विकासनगर जिला देहरादून वर्तमान ढ़ाबा फास्टफूड कार्नर तिब्बती काॅलोनी की तलाशी कर दो पेटी बीयर किंग फिशर 12/12 बोतल 650 मिलीमीटर प्रत्येक व दो पेटी बीयर Tuborg Strong 12/12 बोतल 650 ML बरामद की। पुलिस ने आरोपी कार्नर संचालक को बीयर की पेटियो के साथ हिरासत में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।