फागू में क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ,विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार

Himachal Pradesh Sports

पवन तोमर / राजगढ़

नौजवानों को अपने खाली समय में खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि वे उक्त समय पर व्यस्त रह कर शारीरिक सौष्ठवता बनाये रखने में कामयाब हो सकें तथा नशे जैसे घातक व्यसनों से भी दूर रह सकें। यह बात तीसरी एनवीएस मेमोमारियल क्रिकेट प्रतियांगिता फागू के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शेरजंग चैहान ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के जंजाल में फंसता जा रहा है जिसका मुख्य कारण अपनी क्षमताओं का सही रूप से दोहन न करना है। ऐसा कोई बच्चा नहीं होता जिसके पास कोई विशेषता नहीं होती परन्तु उसे सही दिशा और मार्गदर्शन न मिलने के कारण वह नशे की ओर आकर्षित हो जाता है और अपने जीवन को नष्ट कर बैठता है।
यह क्रिकेट प्रतियोगिता 26 जनवरी तक चलेगी जिसमें 32 टीमों को स्थान दिया गया है। इस प्रतियोगिता में लीग सिस्टम को लागू किया गया है जिसमें हर टीम को कम से कम तीन मैच खेलने का मौका मिल जाता है। इस प्रकार टीमों को अपनी खेल क्षमता को दिखाने का पूरा समय मिल जाता है। अभी तक हुए मैचों में स्थानीय फागू टीम एवं सनोहत की टीम अगले दौर में चली गई हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक ओमप्रकाश भारद्वाज, उपप्रधान सुनीलदत्त, कमलदत्त, मनीष इत्यादि उपस्थित थे।