सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब
पावंटा साहिब के प्रियांशी अस्पताल में महिला की मौत के बाद लोगों ने मंगलवार शाम को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। अस्पताल में हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने प्रियांशी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शाम के समय अस्पताल के बाहर सड़क पर भारी संख्या में लोग इकठा हो गए और अस्पताल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। यही नही अस्पताल पर भड़के देख लोगों को सुरक्षा के लिए अस्पताल के मेन गेट पर ताला लगा दिया है। अभी भी माहौल तनावपूर्ण पूण बना हुआ है । पुलिस भी मौके पर मौजूद है।