सिरमौर न्यूज़
17 वीं लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ली। इसी क्रम में लोकसभा के प्रथम दिन सदन में हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित चारों सांसदों ने भी शपथ ली। बता दें कि सोमवार को नई सरकार का पहला दिन था। लोकसभा कार्यवाही के प्रथम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद देश के नवनिर्वाचित सभी सांसदों ने एक-एक करके सांसद की शपथ ली है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के चारों सांसदों ने भी शपथ ली। जिसमें कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित किशन कपूर ने कांगड़ा के सांसद के रूप शपथ ली। वहीं केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद हमीरपुर के रूप में शपथ ली। वहीं मंडी से रामस्वरूप शर्मा ने मंडी के सांसद के रूप में शपथ ली। पहली बार शिमला से सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे युवा सांसद सुरेश कश्यप ने भी शिमला सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की। गौरतलब हो कि केन्द्र की एनडीए सरकार का आज लोकसभा में पहला दिन था।जिसमें सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने भाग लिया।