सिरमौर न्यूज़- राजगढ़
उपमंडल राजगढ़ में शनिवार सुबह प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी निकली गई ।|राजगढ़ की राजयोगिनी बहन सुरेखा ने जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर राजगढ़ सतीश ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की गई व् ध्वजारोहण भी किया गया | इसके पश्चात सोलन जोंन से आई राजयोगिनी बहन सुषमा ने बताया की निराकार ज्योतिस्वरूप परमपिता ,सृष्टिकर्ता बीज रूप होने के कारन इस संसार की सर्व आत्माओ के परमपिता है ।जहाँ हिन्दू धर्म में निराकार परमात्मा को जोतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है वहीँ अन्य धर्मो में भी परमात्मा को निराकार ज्योति स्वरूप माना जाता है । इस्लाम धर्म में आल्हा को नूर ए इलाही कहते है ,इसाई धर्म में गॉड इज लाईट और सिख धर्म में एक ओंकार निराकार कहा जाता है | शिव ही श्री राम ,श्री कृष्ण ,श्री शंकर आदि समस्त देवताओं के भीआराध्य ,अनादी ,अजन्मा ,अविनाशी परमपिता परमात्मा है ,इसलिय उन्हें देवो के भी देव महादेव कहा जाता है ।उनके दिव्य कर्तव्यो और गुणों के आधार पर ही सारे भारत मेंसोमनाथ ,अमरनाथ ,बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,मुक्तेश्वर पापकटेश्रर,महाकालेश्वर और नेपाल में पशुपतिनाथ आदि नामो से उनके ज्योतिर्लिंग स्थापित किये गये है।