पेड़ से टंगा मिला शव, हत्या या आत्महत्या

Crime Himachal Pradesh Local News शिलाई

सिरमौर न्यूज़/शिलाई

शिलाई उपमंडल में एक अज्ञात व्यक्ति का फंदे में लटका शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच मे जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर सांय ग्राम पंचायत बाली कोटी के कोहग बास में उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते हिमाचल क्षेत्र में टोंस नदी के साथ लगती सीमा में पेड़ से टंगी पुरुष की एक लाश मिली। पशु पालकों ने दूर से जैसे ही उस व्यक्ति की लाश देखी उन्होंने तुरन्त अपने आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी। उसके बाद लोगो ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिलाई पुलिस की टीम मौका के लिए रवाना हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को शिलाई पहुंचाया जा रहा है। थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का जान पड़ रहा है। शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। दूर होने की वजह से शव को देर सांय शिलाई पहुंचाया जाएगा।