पूर्व विधायक स्व. जगत सिंह नेगी के नाम से हो स्कूल का नाम, शिक्षा विभाग को भेजे दस्तावेज

Himachal Pradesh Local News शिलाई

सिरमौर न्यूज – शिलाई

शिलाई के लोगो के दिलो में राज करने वाले व शिलाई की शान कहलाने वाले स्वर्गीय पूर्व विधायक जगत सिंह नेगी के नाम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कण्ड्यारी का नाम रखने का प्रस्ताव सभी अपेक्षित दस्तावेजो के साथ बीपीईओ कार्यालय से उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर नाहन से निदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय शिमला को भेज दिया है शिलाई क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि जल्द ही उनके नाम पर उक्त स्कूल के नामकरण की अधिसूचना जारी हो जाएगी जगत सिंह नेगी वर्ष 1990 से 15 दिसम्बर 1992 तक विधायक रहे जगतसिंह नेगी उस समय कांग्रेस के विरुद्ध चुनाव मैदान में उतरे जब शिलाई में कांग्रेस का एकछत्र राज हुआ करता था ओर कांग्रेस के विरुद्ध कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ने की पहल करने से कतराता था उन्होंने लगातार सात चुनाव लड़े पहला चुनाव 1977,दूसरा1982,तीसरा मध्यावती चुनाव 1985 में तथा चौथा चुनाव 1990 में जनतादल से लड़ा था और वह विधायक बने अपने कार्यकाल में उन्होंने शिलाई में लोक निर्माण डिवीजन कफोटा से शिलाई लाया जगत सिंह नेगी विधायक बनने पर भाजपा में शामिल हुए थे उसके पश्चात 1993,1998 व 2003 तक लगातार चुनाव लड़ते रहे 2003 के पश्चात वह अस्वस्थ होने के कारण चुनाव नही लड़ पाए जगत सिंह नेगी खोदरी माजरी में मजदूरों की हितो की लड़ाई लड़ने के कारण 28 नवम्बर 1973 को जेल गए प्रदेश सरकार ने उन पर मीसा का कानून लगाया था वर्ष 1985 में एमरजेंसी के दौरान जगतसिंह नेगी पूर्व मुख्यमंत्री शांताकुमार,राधारमण शास्त्री व श्यामा शर्मा सहित 17 लोग जेल गए शिलाई क्षेत्र के लोगो ने ग्रामसभाओं से प्रस्ताव पारित कर सरकार से उनके पैतृक गावँ का वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कण्ड्यारी का नामकरण जगतसिंह नेगी के नाम से करने का प्रस्ताव रखा था