सिरमौर न्यूज़/शिमला
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश में कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह ने सोनिया गांधी पर विश्वास जताया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी पर समर्थन जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी सशक्त और मजबूत होकर निकली है। बताते चलें कि सीडब्ल्यूसी की कांग्रेस की बैठक आज होनी सुनिश्चित है। बैठक में पार्टी के भीतर बड़े बदलाव होना तय है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। इन बदलावों से ठीक पहले जिस तरह से पिछले कल एक लेटर मीडिया में लीक हुआ था। लेटर में हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के नेता ठाकुर कौल सिंह और आनंद शर्मा ने प्रदेश और देश में कांग्रेस की मौजूदा हालत पर चिंता जाहिर की थी। इन नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस की हालत अभी ठीक नहीं है। कहीं ना कहीं इस बात की तरफ इशारा है कि अभी किसी भी तरह का बदलाव कांग्रेस वर्किंग कमेटी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ना हो । आज उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि सोनिया गांधी के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी ने यूपीए सरकार के 10 साल लगातार लगाए हैं और पार्टी उनके कार्यकाल में मजबूत की है। वीरभद्र के इस वक्तव्य का अर्थ निकाला जा रहा है कि वह सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं।