कबड्डी संघ अध्यक्ष कुलदीप राणा के नेतृत्व में युवाओं और खिलाड़ियों ने निभाया सामाजिक दायित्व…
सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आज पांवटा साहिब में एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा के नेतृत्व में युवाओं और खिलाड़ियों ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस अवसर पर कुलदीप राणा ने सभी युवाओं की ओर से प्रेम कुमार धूमल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि धूमल जी का जीवन प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने प्रदेश के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। “हम उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं,” राणा ने कहा। फल वितरण कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और स्वयंसेवकों ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की और उन्हें मौसमी फलों की टोकरी भेंट की। इस सामाजिक सेवा कार्य से न केवल मरीजों के चेहरों पर मुस्कान आई, बल्कि युवाओं में भी सेवा और समर्पण की भावना जागृत हुई।
इस मौके पर अस्पताल प्रशासन ने भी पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को प्रेरणादायक बताया। कुलदीप राणा ने कहा कि युवाओं को सिर्फ खेलों तक सीमित न रहकर समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में दर्जनों युवा खिलाड़ी, कबड्डी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide
आईपीएल 2025: 8 अप्रैल के मुकाबलों में प्रियंश आर्य की आतिशी सेंचुरी और केकेआर की हार
