पुलिस ने 27.60/ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया आरोपी

BILASPUR (बिलासपुर) Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / बिलासपुर

पुलिस ने हेरोइन की खेप के साथ एक तस्कर को काबू किया है। मामला बिलासपुर जिले के बरमाणा का है।पुलिस ने गश्त के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी कैबबरोटा जट्टां स्थित एक निजी होटल के समीप पकड़ा गया। आरोपी से 27.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।

बताया जा रहा कि कार्रवाई के दौरान व्यक्ति ने भागने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने शक होने पर व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से हेरोइन बरामद हुई।

डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के कब्जे से हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी हेरोइन की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था इन सवालों की जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।