सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
धौलाकुआं में माजरा पुलिस ने चीड़ की लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्जकर छान बीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चीड़ की लकड़ियों से भरा यह ट्रक वन विभाग के तहत आने वाले कंसार गांव के खेर के जंगल से लाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस करवाई को अंजाम दिया है। चीड़ से भरे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक को नाके से आगे निकलने के लिये ट्रक से आगे एक आल्टो कार को चलाया गया था। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है कि यह लकड़ी कहा सप्लाई की जा रही थी।