पुलिस गिरफ्त में कथित वसूली पत्रकार..

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

कंपनी संचालक से करना चाहते थे 10 लाख की वसूली..

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

पांवटा साहिब स्थित एक प्राइवेट कम्पनी के संचालक ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि पांवटा साहिब निवासी दो व्यक्ति अशोक कुमार बहुता तथा जसबीर सिंह हंस, जिन्होंने कथित तौर पर पत्रकारिता के लिए अलग – 2 न्यूज पोर्टल क्रमशा: अशोका टाईम व खबरोवाला चला रखे हैं तथा शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया है कि उक्त दोनों आरोपियों ने अपने- अपने न्यूज प्लेटफार्म पर उसके विरुद्ध जमीन से सम्बन्धित मामले में झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर जबरदस्ती 10 लाख रुपए की मांग की है । उक्त दोनों आरोपियों अशोक कुमार बहुता तथा जसबीर सिंह हंस ने इनसे 1 लाख रुपए ऐंठ भी लिए हैं । मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता ने ऑडियो तथा वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को प्रस्तुत किए हैं । उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों अशोक कुमार बहुता, निवासी देवीनगर, पावंटा साहिब, जिला सिरमौर तथा जसबीर सिंह हंस, निवासी यमुना विहार कॉलोनी, पावंटा साहिब, जिला सिरमौर के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में अभियोग संख्या 169/24 अधीन धारा 308(2), 356(2), 356(3) BNS पंजिकृत किया जाकर मामले में संलिप्त उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में अगामी अन्वेषण जारी है । गौरतलब है कि आरोपी जसबीर सिंह हंस पुलिस थाना पांवटा साहिब का एक History Sheeter अपराधी है, जबकि अशोक कुमार बहुता के विरुद्ध भी पुलिस थाना पांवटा साहिब में कई अभियोग पंजीकृत हैं ।