सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
शहर में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को लेकर पुलिस द्वारा की गई करवाई का असर नजऱ आ गया है। बीते दिन पुलिस ने पांवटा साहिब के विश्राम गृह में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किये थे। इसके बाद शुक्रवार को विश्राम गृह में इसका असर देखने को मिला है। गौर रहे कि आए दिनों सरकारी आवास के बाहर अवैध रूप से वाहनों को खड़ा किया जा रहा था। वाहनों की अवैध पार्किग के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद विश्राम गृह के अंदर शुक्रवार को कुछ ही वाहन खड़े दिखाई दिए, लेकिन विश्राम गृह के अंदर अभी भी कुछ रसूखदारों के वाहन खड़े है । वहीं पुलिस की करवाई के बाद अब सरकारी आवास के बाहर भी लोगों द्वारा व्यवस्तिथ तरीके से अपने वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई पार्किंग में ही लोग अपने वाहनों को पार्क करते नजर आ रहे है।
शहर में नो पार्किंग में खड़े किए जाने वाहनों की वजह से शहर में जाम की समस्या काफी बढ़ जाती है। अब पौंटा साहिब पुलिस द्वारा यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर लगाम लगानी शुरू कर दी है।