हिमाचल पुलिस की कस्टडी में मर गया आरोपी, खाना खाते हुए निगला जहर..
जम्मू-कश्मीर के कपड़ा व्यापारी को कुल्लु ला रही थी पुलिस..
सिरमौर न्यूज़ / कुल्लु
हिमाचल प्रदेश पुलिस की हिरासत में जम्मू-कश्मीर के एक कपड़ा व्यापारी के मौत होने की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक कुल्लू पुलिस थाना की टीम एएसआई की अध्यक्षता में नौशेरा से कपड़े का कारोबार करने वाले व्यापारी राज कुमार को पैसे के लेनदेन संबंधी मामले में पकड़कर अपने साथ कुल्लू लेकर आ रही थी।
इस दौरान जब वे जम्मू स्थित सांबा के सुपवाल में खाना खाने के लिए रुके तो मौके का फायदा उठाते हुए कारोबारी ने अपनी जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और उसका सेवन कर लिया।
इस बीच रास्ते में आरोपित की तबियत बिगड़ने लगी, जिसे देख पुलिस कर्मी उसे उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यापारी की मौत होने पर सांबा के अतिरिक्त जिला उपायुक्त सूरम चंद शर्मा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।