सिरमौर न्यूज़- नाहन
जिला सिरमौर में सामाजिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, जन जागरूकता, स्वच्छता व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक मंडल जिलास्तरीय उत्कृष्ट युवक मंडल पुरस्कार के लिए नेहरू युवा केंद्र नाहन में 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पूर्व में सम्मानित किए गए युवक मंडल इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे जबकि जिला में केवल एनवाईके के अंतर्गत पंजीकृत युवक मंडल ही इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा जिसके लिए युवक मंडल उनके कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट फोटो सहित नेहरू युवा केंद्र नाहन के कार्यालय में 31 दिसम्बर तक भेज सकते है।