सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
पीटीए संघ राजगढ़ खण्ड ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 6800 अनुबंध व् ग्रांट इन एंड पीटीए शिक्षको को नियमित शिक्षको के बराबर वेतन देने की अधिसूचना जारी करने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, समस्त मंत्रीमंडल व् स्थानीय विधायक सुरेश कश्यप का आभार व् धन्यवाद किया है व्यक्त किया है। खण्ड राजगढ़ के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा , उपाध्यक्ष संजय ठाकुर , सलाहकार पुष्पेन्द्र ठाकुर , सचिव सुरेश ठाकुर , अमित शर्मा , किशन , ज्ञान स्वरूप , सतेन्द्र कंवर सहित सभी खण्ड शिक्षको ने प्रदेश सरकार द्वारा उपरोक्त अध्यापको को वितीय लाभ देने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया और पीटीए की राज्य कार्यकारिणी की भी प्रशंसा की जिनके कुशल नेतृत्व के कारण पीटीए शिक्षको का भविष्य सुरक्षित हो पाया है। पीटीए संघ राजगढ़ ने सरकार द्वारा शीघ्र ही उन्हें नियमित करने की उम्मीद भी जाहिर की।