सिरमौर न्यूज़/राजगढ़
पंडित जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ के निदेशक डॉक्टर जगत राम के पिता ध्यानु राम का लंबी बिमारी के बाद 18 फरवरी को प्रातः 3 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव पबियाना(पटाड़िया) में किया गया। ध्यानु राम अपने पीछे डॉक्टर जगत राम के अतिरिक्त रणजीत, मस्तराम,प्रतापसिंह, मोहिंदर सिंह, अमर दत्त के इलावा दो पुत्रियों को छोड़ गए। इस अवसर पर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया। कार्यकारिणी के जिला प्रेस सचिव राजेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज व राज्य प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने शोकाकुल परिवार को मौके पर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की।