सिरमौर न्यूज़- मंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ी कांशी के बाद अब हिमाचल प्रदेश स्तिथ छोटी काशी का दौरा तय हो गया है। बड़ी कांशी वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री छोटी कांशी यानी हिमाचल प्रदेश का मंडी में 27 दिसंबर को पधार रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंडी के पड्डल मैदान में 27 दिसंबर को दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह होगा। सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बुधवार को हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन पर सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी के मंडी दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।