पात्तलियो में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन,अरिकेश जंग ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत…

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पात्तलियो में वीरवार को कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें अरिकेश जंग चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में अरिकेश जंग चौधरी का गांव के गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में अरिकेश जंग चौधरी ने कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और संघर्ष की भावना भी जाग्रत करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के साथ-साथ युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहलवानों ने अपनी कुशलता और ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें स्थानीय दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, ग्राम पंचायत के सदस्य, और क्षेत्र के युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अरिकेश जंग चौधरी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सफल बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान दाता राम, उप प्रधान दिलबाग सिंह,बलविंदर सिंह नंबरदार,विशाल वालिया,प्रदीप चौहान, उप प्रधान बद्रीपुर शुभम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।