सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे डायलासिस सेंटर, लिफ्ट और डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग पूरी हो गई। अब मरीजों को डायलासिस और डिजिटल एक्स-रे करवाने के लिए पडोसी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। विधायक सुखराम चौधरी ने सोमवार को महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर पांवटा की जनता के लिए उपरोक्त तीनो सुविधाओं का लोकार्पण कर समर्पित किया। बताते चलें की पांवटा साहिब की जनता की बहुत पुरानी डायलासिस सेंटर, लिफ्ट और डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग थी जो सोमवार को पूरी हो गई।
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने तीनो योजनाएं जनता को समर्पित कर दी। अब लिफ्ट शुरु होने से जहां बुर्जुग और बीमार मरीजों को उपरी मंजिल मे जाने मे दिक्कतें नही होगी वहीं डायलासिस के लिए भी लोगों को यमुनानगर और देहरादून के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। साथ ही बाजार मे 300 रुपए मे पड़ने वाला डिजिटल एक्स-रे अब अस्पताल परिसर मे ही 125 रुपए मे मिलेगा। इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा के बुद्विजीवियों और बुर्जुगों की संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से आज यह संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि जब से प्रदेश मे जयराम ठाकुर की सरकार बनी है, स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। इसी कड़ी मे अस्पताल मे यह सुविधाएं शुरु हुई है। उन्होने कहा कि जल्द ही वन विभाग से बात कर अस्पताल के साथ लगती उनकी जमीन को स्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर किया जा रहा है ताकि 150 बिस्तरों के भवन बनाने की दिक्कतें दूर हो सके। इसके साथ ही उन्होने अस्पताल मे जल्द ही रेडियोलोजिस्ट की तौनाती करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की वे पांवटा साहिब को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना चाहते है जिसमे स्थानीय लोगो के सहयोग की आवश्यकता है। सुखराम चौधरी ने आश्वासन दिया की आगामी साढ़े तीन वर्षो के अंदर पांवटा साहिब में ट्रॉमा सेंटर की मांग को भी पूरा करवाया जायेगा ताकि सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल उपचार मिल सकें और लोगो की जिंदगियां बचाई जा सकें।